Thursday, 23 March 2017

Ladhiki ke Parents ko milega 6Lakhs Rs jaane kise.

Hi Friends,
आज का सब से बड़ा़ समाचार मोदी ने कहा है। की लड़कियो के माता-पिता को मीलगा 6 लाख रुपये रु।
उनका विवाह करने के लिए जिसे की लड़कियो को लड़कियो के माता पिता। उन्हें अपने सिर का बोझ नही मानेगे और सर्कार के द्वारा लड़किया को पढने के लिए भी सर्कार ने कई पर्कार के योजना चला रहे है। और आप बैंक में जा कर उन योजना का लाभ उठा सकते है।

अब आप के मन में ये बात आया होगा की हमे बैंक जाने की क्या आवश्यकता है।
1. बैंक जाने की क्या आवश्यकता है:-
a) पैसे लेने की प्रकिर्या:- आप को इस प्रॉफिट को पाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता में आप को हर महीने 1500रुपया जमा करना होगा.
                      इसे अतिरिक्त आप बैंक जा कर और भी योजना पूछ कर उसका भी लाभ उठा सकते है।
इस अकाउंट को खोलने के लिए आप की बेटी की आयु 10साल से कम हो। नही तो आप को इसका फायदा नही मिलेगा। और इस के साथ आप को अपने बेटी का जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक का परिचय पत्र अथवा एड्रेस प्रूफ अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं |
                          इसे इलावा आप को और जान कारी के लिए आप को बैंक जाना हो गा।
b) बैंक आप को इस लिए जाना है। क्यों की वहा के बैंक मेनेजर से मिल कर आप उन से और भी फायदे के बारे में पूछ सकते है।
c) जो पैसे आप को मिलना है। वो आप के बैंक अकाउंट में ही जायेंगे।
d) ये पैसे आप को 21वर्षो के बाद मिलेगा और वो पैसे आप अपने लड़की के शादी में ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
e) समय से पहले खाता बंद करना तभी सम्भव है जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो साथ ही यह राशि उसकी पढ़ाई अथवा शादी में खर्च की जा रही हो | साथ ही जमा की गई राशि का 50 % ही देय होगा |
f) अगर किसी कारण वस आप की बेटी का देहांत हो जाता है। तो सारे पैसे लाभ के साथ उसके परिवार को दे दिया जाये गा।
ये भी पढ़े

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Popular posts from this blog

Mobile Phone ka Password Bhul jaane par Mobile Phone ko Without Reset Unlock kaise kare

Bajaj Finance EMI Card ke liye kaise Apply Kare

Mutual Funds se Crorepati banane ka tarika

Subscribe

Get Free Update Notification

Enter your email address