eSim card kya hai aur kaise kaam karta hai

हैल्लो दोस्तों

आज हम इस पोस्ट में जानेगे eSim कार्ड क्या है और ये कैसे काम करता है? दोस्तों आप तो देख ही रहे होंगे की technology कितना तेजी से आगे बढ रहा है एसे में हमेसा कंपनी नई -नई इनोवेशंस कर रही है | इस समय नई इन्वेंशन eSim कार्ड का किया गया है | Apple ने अपने नए phone IPhone XS और XS Max में इस eSIM का इस्तेमाल किया है साथ ही Apple ने watch series 3 और Watch Series 4 में भी कनेक्टिविटी के लिए dual SIM सपोर्ट eSIM का इस्तेमाल किया हुआ है | लेकिन ठीक से पूरी जानकारी न होने के कारण लोग eSIM कार्ड को ठीक से नहीं जान पाए है | आप भी eSIM कार्ड के बारे में सायद सुने होंगे पर आप को eSIM कार्ड के बारे में नहीं पता तो आप इस पोस्ट को सुरु से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े |

eSim card kya hai aur kaise kaam karta hai



हम इस पोस्ट में eSIM कार्ड के बारे में बहुत कुछ जानेगे जैसे eSIM कार्ड क्या है, eSIM कार्ड कैसे काम करता है और eSim कार्ड के क्या फायदे है | eSIM का पूरा नाम (Embedded SIM ) है | eSIM कार्ड एक नई technology है, आप जो इस समय physical SIM कार्ड यूज़ करते है | उसके लिए eSIM एक बहुत बड़ा रिप्लेसमेंट है | अब आप को आने वाले समय में Physical SIM कार्ड को लगाने का जरुरत नहीं पड़ेगा | अब आप को सारे सर्विस एक जैसा ही मिलेगा eSIM में भी जो आप को Physical SIM कार्ड में मिलते थे |


आप Physical SIM कार्ड को रिमूव कर सकते है| पर eSIM को आप रिमूव नहीं कर सकते है | फ्यूचर में आने वाले सायद अधिकतम फ़ोन में आप को eSIM का सुविधा देखने को मिलेगा इसे फ़ोन में स्पेस का भरी बचत होगा | eSIM को इस्तेमाल करना सबके लिए फायदेमंद होगा यूजर हो या manufacture करने वाली कंपनी | eSIM यूजर के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके बारे में  हम निचे विस्तार से जानेगे | इसलिए आप इसे पूरा पढ़े |

eSIM क्या है |

eSIM का फुल फॉर्म होता है embedded SIM जिसे (Subscriber Identity Module) card | ये Physical SIM Card से अलग है| ये फ्यूचर का sim है जो आने वाले समय  में हर एक एंड्राइड फ़ोन में एम्बेडेड रहेगा | जिससे यूजर केवल Software के जरिये टेलीकॉम सेवाएं ले सकेंगे | अगर आप को ऑपरेटर चेंज करना होतो आप के लिए भी बहुत आसानी होगा |

eSIM कैसे काम करता है ?

दोस्तों अगर आप ने कभी sim को तोडा होगा तो आप ने देखा होगा की जो ऊपर से आप को ताम्बे जैसा दीखता है उसके निचे एक चिप लगा होता है | उसी चिप में आप का डाटा स्टोर होता है | subscription डाटा और आप के contact भी | जो आप के SIM में ताम्बे के प्लेट के निचे जो चिप होता है | वो डायरेक्ट eSIM कार्ड के साथ आप के phone के Circuit Board में लग जायेगा | बाकि सारे System Physical SIM कार्ड के जैसे ही होंगे | आप का subscription डाटा किसी भी नेटवर्क का हो ये स्टोर कर लेगा | eSIM Nano Sim के मुकाबले और भी छोटा Sim size है |

eSIM कार्ड किन Devices में इस्तेमाल किया जा सकता है |

eSIM का इस्तमाल Apple Watch Series 3, Watch Series 4, iPhone XS और XS Max में किया है | इसके सिवाए मुझे और किसी डिवाइस के बारे में नहीं पता | पता चलते ही मई इस पोस्ट को Update कर दूंगा |

eSIM के क्या Advantages है ?

  • यह एक nano sim से भी small size का होता है |
  • इसके लिए SIM tray की कोई भी जरुरत नहीं है |
  • कई Devices को एक साथ आप connect कर सकते हैं | जैसे की अगर आपके पास smartphone है और smartwatch भी है तब आप इन दोनों को एक ही eSIM से connect कर सकते हैं |
  • इसमें एक user बहुत ही जल्द दुसरे operator को switch कर सकते हैं | बिना किसी SIM card को बदले Travellers के लिए ज्यादा उपयोगी होता है |
  • नए SIM के लिए आपको SIM card बदलने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती है आप बिना change किये ही ये कर सकते हैं eSIM बाकि sim card के तुलना में ज्यादा सुरक्षित होता है |
  • यह SIM card phone के साथ embedded होता है इसलिए ये subscriber के सारे information को store करता है जो की mobile subscriber को identify और authenticate करने के लिए जरुरी होता है |
eSIM के क्या Disadvantages है?
  •  अगर आपके पास बहुत सारे devices हैं और आप अपने operators regular interval में बदलते रहते हैं तब ये आपके लिए थोडा confusion पैदा करेगा क्यूंकि अगर आपके सभी devices connected हैं तब इसे बदलने में confusion आ सकती है और साथ में आपको SIM card को activate करना होगा उस device के software के मदद से आप केवल पुराने SIM card को निकालकर नया SIM card लगा नहीं सकते हैं जैसे की आप पहले किया करते थे |
  • eSIM को activate करने के लिए आपको operator से contact करना होगा और उनके द्वारा भेजे गए userid और password को enter करने के बाद ही SIM को activate कर सकते हैं|
  • अगर आप का बैटरी लौ है और आप दूसरे के फ़ोन में eSIM लगा कर बात करना चाहते है तो आप को बहुत प्रॉब्लम होगा |
दोस्तों उम्मीद करता हु आप  को eSim कार्ड क्या है और ये कैसे काम करता है पोस्ट पसंद आया होगा | दोस्तों उम्मीद करता हु आप को पता चल गया होगा की eSIM क्या है और कैसे काम करता है ? अगर दोस्तों आप को कोई प्रॉब्लम हो या आप का किसी भी प्रकार का Question होतो आप इस पोस्ट पे कमेंट जरूर करे मैं आप का पूरा हेल्प करूँगा |
eSim card kya hai aur kaise kaam karta hai eSim card kya hai aur kaise kaam karta hai Reviewed by Rishav Rai on October 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.