Tuesday, 3 July 2018

Goa Homestead गार्डन स्कीम

हेलो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Goa Homestead गार्डन स्कीम के बारे में | गोवा के माननीय कृषि मंत्री श्री विजई सरदेसाई ने मंगलवार को होमस्टेड गार्डन स्कीम लॉन्च किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने फतौर्डा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को 100 नारियल के पौधे समेत 450 फल असर वाले पेड़ वितरित किए। जिनसे लोगो को और गवर्नमेंट को दोनों को ही फायदा होगा | फायदे जानने के लिए आप इस पोस्ट को सुरु से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े |

www.suryarishavrai.blogspot.com


गोवा होमस्टेड गार्डन योजना के तहत, राज्य सरकार प्रत्येक विधायक को 1000 पौधों को प्रदान करेगी। उसके बाद, विधायक इन पौधों को अपने निर्वाचन ``क्षेत्र के लोगों को वितरित करेगा


इस योजना के तहत वितरित किए जाने वाले फल असर वाले पेड़ कोक्यूम, नींबू, अमरूद, टीकवुड, आम, जैकफ्रूट, काली बेर और इमली हैं जो बेनौलीम किस्म के नारियल के पौधे के साथ परतें हैं। इसके अलावा, प्रत्येक आम आदमी को कुछ आम हस्तशिल्प भी प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय कृषि अधिकारी मागाओ अनिल नोरोन्हा ने कहा कि लोग संयंत्र के रखरखाव और रख-रखाव के बारे में सलाह के लिए हमारे पास आएंगे और इस तरह हम इस योजना के तहत वितरित पौधों के स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे।

इस योजना का आप लोगो को फायदा उठाना चाहिए ता की आप लोगो को आने वाले समय में थोड़ा भी प्रॉब्लम न हो | ये फायदे जिनकी लड़की है अगर वो किसान है तो उनको ये फायदे 100% मिलेगा अगर आप भी किसान है, तो आप को ये फायदे उठाना चाहिए | हमे ये तो मानना ही होगा की Government लड़की को लेकर बहुत ज्यादा फायदे प्रोवाइड कर रहा है उम्मीद करता हु लोग अब लड़के और लड़की को लेकर कोई भी अंतर नहीं करते होंगे | आज कल लड़किया लड़को के साथ कदम बढ़ा रही है |


अंत में मैं आप से एक ही बात कहना चाहूंगा की Government आप को ऑफर दे या न दे लड़कियों को बोझ नहीं देवी मानो क्यों की अगर कोई लड़का जनम लेता है तो वो महिला के पेट से ही लेता है | बिना महिला के लड़का भी नहीं होगा | अगर आप अपनी लड़कियों को ठीक से रखो गे तो ही वो कभी माँ बनेगी और दुसरो को खुसी दे पायेगी |

उम्मीद करता हु आप को Goa Homestead गार्डन स्कीम पोस्ट पसंद आया होगा | अगर आप को किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम होया आप का कोई Question होतो प्लीज आप कमेंट जरूर करे मैं आप का पूरा हेल्प करूँगा | हमारे सोशल मीडिया नेटवर्क को लाइक, शेयर और ज्वाइन जरूर करे |

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Popular posts from this blog

Sarkari Naukri ke liye vacancies kaha se check kare or Online form kaise fill kare

Paypal Account kaise banaye or Verify Kaise karaye

corona virus se related kuche jaruri jankari or use rokne ka ek chota sa upaye

Subscribe

Get Free Update Notification

Enter your email address